राष्ट्रीय

कर्नाटक: जीत से कांग्रेस कॉन्फ़िडेंट, चुनाव जल्द?

बेंगलुरु : कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस मई 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही मैदान में उतर सकती है। हालांकि, कांग्रेस ने औपचारिक तौर पर इन अटकलों को खारिज किया है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष दिलनेश गुंडू राव ने कहा, ‘हम अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और उसके बाद चुनाव में जाएंगे।’ वहीं, पार्टी के ही कुछ नेताओं और विपक्ष का भी मानना है कि ऐसी संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। बता दें कि कर्नाटक में अप्रैल 2004 में भी जल्दी चुनाव हुए थे। उस वक्त विधानसभा और आम चुनाव साथ ही हुए थे। सूबे के मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा थे। हालांकि, अक्टूबर के बजाए अप्रैल में ही चुनावी मैदान में उतरकर कृष्णा ने भारी कीमत चुकाई थी।

इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में चुनाव थोड़ा पहले जुलाई या सितंबर में हो सकते हैं। वर्तमान सीएम विजय रूपानी का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है। हालांकि, गुजरात में कुछ राजनीतिक गतिविधियों की वजह से ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी वक्त से पहले ही मैदान में उतरना चाहती है। जहां तक कर्नाटक का सवाल है, कांग्रेसी नेताओं का एक धड़ा सीएम सिद्धारमैया को जल्दी चुनाव में जाने के लिए मनाने की मुहिम चला रहा है। इस धड़े का मानना है कि जल्दी चुनाव होने से उन्हें सत्ता विरोधी लहर से बचने में मदद मिलेगी। इन नेताओं का मानना है कि ऐसा करने से पार्टी बीजेपी और जेडीएस की तैयारी पूरी न होने का फायदा उठा सकेगी। बता दें कि सिद्धारमैया ने हाल ही में पार्टी के रुख से अलग जाते हुए ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों को खारिज किया था।

Related Articles

Back to top button