नई दिल्ली: शुक्रवार की शाम दिल्ली-NCR अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज रफ्तार से चली धूल भरीआंधी के बाद कई इलाकों में जम कर बारिश हुई। मौसम इतना खराब था कि दिल्ली से जाने वाली कई फ्लाइट्स को रोकना पड़ा और यहां आनेवाली कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। दिल्ली में कई इलाकों में पेड़ उखड़ गये और यातायात प्रभावित हुआ। अच्छी बात सिर्फ ये रही कि इस बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली। यहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है।
उधर मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। आपको बता दें कि केरल और लक्षदीप को भिगाने के बाद शुक्रवार को कर्नाटक में मानसून पहुंच चुका है। IMD के अनुसार, शनिवार तक मॉनसून केरल और लक्षद्वीप के बचे हुए हिस्सों में आगे बढ़ सकता है। मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक, अगले दो दिनों में पूरे केरल और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश के आसार हैं।
साथ ही मानसून का असर तमिलनाडु और कर्नाटक में भी देखने को मिलेगा। यहां पर भी भारी बारिश की संभावना है। IMD के मुताबिक, दक्षिणी और उत्तरी कर्नाटक के सहित तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है। केरल और लक्षदीप में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, पश्चिम-मध्य और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में भी अगले 2-3 दिनों में बारिश हो सकती है।