कर्नाटक: मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा- कोरोना मुक्त जिलों से हटाएं लॉकडाउन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का कहना है कि हमारी सरकार उन जिलों से लॉकडाउन हटाने के पक्ष में है, जहां कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस पर केंद्र सरकार से अनुमोदन जरूरी है। कर्नाटक के 30 में से 12 जिले कोरोना से मुक्त हैं। अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटिव के एक भी मामले सामने नहीं आए है।
केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि उनकी सरकार लॉकडाउन बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय है। पुड्डुचेरी में कोरोना के अब तक पांच मामले आए हैं।
मध्य प्रदेश : मरीजों के इलाज के बाद कार में रात गुजार रहे डॉक्टर
जेपी अस्पताल के डॉ. सचिन नायक इलाज कर वापस लौटते हैं तो परिवार की सुरक्षा के लिए घर में नहीं जाते हैं। जो अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कार के भीतर ही सोकर रात काट रहे हैं। डॉ. नायक एक हफ्ते से ऐसा कर रहे हैं क्योंकि घर पर जाना खतरे से खाली नहीं है और कभी भी अस्पताल से कॉल आ जाती है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इनकी फोटो ट्वीट कर लिखा कि आप जैसे ही महान योद्धा मध्यप्रदेश के लिए कोरोना से लड़ रहे हैं।
उधर, कोरोना वीर से बदसलूकी आइसोलेशन की नर्स से मारपीट
स्थानीय सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड की इंचार्ज नर्स से उसके पड़ोसी ने कोरोना फैलाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार रात मारपीट की। नर्स ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि ग्यारह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।