बेंगलुरु : मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक गहमागहमी के बीच कर्नाटक में भी सियासी ‘नाटक’ तेज होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बैठक में 16 विधायक खुले तौर पर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के विरोध में आ गए और उनके कामकाज के तरीके पर सवाल खड़े किए। इसके बाद तो बैठक में मुख्यमंत्री के खिलाफ माहौल ऐसा बना कि वो कुछ बोल ही नहीं पाए। लगातार चली बहस की वजह से इस बैठक को जल्द रद्द कर दिया गया। बीते कई दिनों से कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी में खटपट की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की तरफ से बैठक बुलाई गई थी। इनमें से 16 बीजेपी विधायकों ने बीएस येदियुरप्पा के कामकाज पर सवाल खड़े किए, इसके अलावा उनके परिवार के दखल पर भी निशाना साधा। करीब 16 विधायकों ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के खिलाफ खुले मंच पर नहीं बोलेंगे, लेकिन उनके साथ बैठक के दौरान वह जरूर इस मसले को उठाएंगे। गौरतलब है कि फरवरी में दो भाजपा विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी. कुमारस्वामी से मुलाकात की थी जिसके बाद बीजेपी में बगावत के सुर सामने आए थे।
कुछ समय पहले कर्नाटक में कैबिनेट का विस्तार किया गया था, जिसमें दलबदलू नेताओं को सीएम बीएस येदियुरप्पा ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया था। बीजेपी के पुराने नेताओं को इसमें जगह नहीं मिल सकी थी, जिसके चलते अब वे बगावती रुख अपनाते हुए नजर आ रहे हैं। एक तरफ कर्नाटक की बीजेपी सरकार खुद ही संकट का सामना कर रही है। दूसरी ओर मध्य प्रदेश से बगावत करके आए कांग्रेस के विधायक भी बेंगलुरु में ही रुके हुए हैं।