राष्ट्रीयलखनऊ

कर्मचारी कल्याण निगम के डिपो से आलू व प्याज की बिक्री

onionलखनऊ। मंहगाई से त्रस्त सूबे की जनता सामान्य को महंगाई से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम ने अपने सभी डिपोज के माध्यम से आलू व प्याज बेचने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुये अधिशासी निदेशक अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक डिपो के प्रभारी जिले की मण्डी से प्याज व आलू की नकद खरीद करेंगे तथा दो रुपये प्रति कि0ग्रा0 ओवरहेड चार्ज जोड़कर जन सामान्य को आलू व प्याज उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने बताया कि सभी डिपो प्रभारी को निर्देश दिये गये हैं कि चूंकि आलू व प्याज का व्यवसाय एक कच्चा व्यवसाय है तथा दरों में प्रति दिन उतार-चढ़ाव रहता है, ऐसी स्थिति में प्रति दिन की बिक्री के आधार पर ही आलू व प्याज मण्डी से खरीदे जायें।

Related Articles

Back to top button