दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
जालंधर : फेसबुक अपने कर्मचारियों को 4 महीनो की छुट्टी देगा जिससे वह अपने नव-जन्मे बच्चो की अच्छी तरह देखभाल कर सकेंगे। जनवरी 2016 से जो भी कर्मचारी और उसकी पार्टनर जिनके घर हाल ही में बच्चे ने जन्म लिया है उनको फेसबुक से 4 महीनो की छुट्टी मिलेगी, और कम्पनी द्वारा उन्हें सैलेरी भी दी जाएगी। इस साथ-साथ जिन कर्मचारियों ने 2015 में किसी बच्चे को आडापट किया है वह भी यह छुट्टी ले सकेंगे। फेसबुक की वाइस प्रैजीडैंट लोरी मैटलोफ गोलर का कहना है कि इसका फायदा उन कर्मचारियों को बहुत ज्यादा होगा जो यू.एस. से बाहर रहते हैं। फेसबुक के सी.ई.ओ. मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में 2 महीनो की छट्टी के लिए कहा है जिससे वह अपनी पत्नी के साथ पूरा समय व्यतीत कर सकेंगे। इसके बाद ही फेसबुक की तरफ से यह सुविधा अपने सभी कर्मचारियों को दी जा रही है। सुसाइटी फार ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के मुताबिक हर कर्मचारी को कम-से-कम 12 हफ्तों की अनपेड मैटरनिटी लीव (छुट्टी) मिलनी चाहिए। फेसबुक की तरफ से यह फैसला एक सर्वे के बाद लिया। इस सर्वे में फेसबुक के कर्मचारियों ने यह बात कही थी कि वह अपने बच्चों के साथ पूरा समय नहीं बिता पाते।