राजनीति

कलमाड़ी और चौटाला की नियुक्तियां रद्द, विजय गोयल ने IOA को सराहा

 

खेल मंत्री विजय गोयल ने दागी सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को आजीवन अध्यक्ष नियुक्त करने के फैसले को वापस लेने की भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की कार्रवाई का स्वागत किया है ।आईओए ने पिछले महीने चेन्नई में अपनी वार्षिक आम बैठक के दौरान कलमाड़ी और चौटाला को आजीवन अध्यक्ष नियुक्त किया था, जिसकी कड़ी आलोचना हुई थी और खेल मंत्रालय ने उसकी मान्यता अस्थायी तौर पर रद्द कर दी थी। और अब आईओए की तरफ से अपना फैसला वापस लेने के कदम को विजय गोयल ने सही ठहराया है।

800x480_image61939979

Related Articles

Back to top button