![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/04/images.jpg)
![images](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/04/images.jpg)
इतना ही नहीं घटना के बाद कातिल पिता ने अपनी पत्नी को और अन्य बच्चों को भी जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें चुप रहने के लिए कहा और फिर चुपचाप अपनी मृतक बेटी का अंतिम संस्कार कर उसकी अस्थियां कालिंदी नदी में बहा दीं। मामला 17 अप्रैल का है।
आरोपी राकेश की पत्नी सुबह सोकर उठी तो उसने देखा कि घर की ऊपरी मंजिल पर सो रही उसकी बड़ी बेटी रमा कंबल में लिपटी हुई है और उसकी मौत हो गई है। रमा की मां जानती थी कि उसका पति उसकी बेटी की अश्लील वीडियो बनाता था और उसके साथ गलत हरकत भी करता था। इस बात पर दोनों का कई बार झगड़ा भी हुआ था।
घटना के बाद मृतका की मां ने अपने भाई और पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कातिल पिता को गिरफ्तार कर अश्लील वीडियो की जांच शुरू कर दी है। मृतका की मां ने बताया कि उसके पति ने बेटी की नहाते हुए अश्लील वीडियो भी बनाया था।