![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/2015_12image_11_29_2423340004-ll.jpg)
कलयुगी बेटे ने बेरहमी से बाप को उतारा मौत के घाट
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के कोतवाली क्षेत्र में अवैध सम्बन्धों को लेकर एक पुत्र ने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सहायक पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने आज यहां बताया कि सिविल लाइन कोतवाली इलाके के नया गांव निवासी गुलाब सिंह(59) का अपने बेटे मनोज से कल रात किसी बात को लेकर झगडा हो गया था। बात बढने पर मनोज ने अपने शराबी पिता पर चाकुओं से प्रहार कर दिया जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में गुलाब सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही पुलिस ने बाप के हत्यारे बेटे मनोज को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि हत्या के समय बाप-बेटा दोनों शराब के नशे मे धुत थे। जांच मे पता चला कि मृतक का चाल-चलन ठीक न होने की वजह से आए दिन घर मे झगडा होता रहता था। आरोपी मनोज ने पुलिस को बताया कि उसके पिता के जरायम पेशा करने वाली बस्ती में आना जाना था इसलिए उसने उनकी हत्या कर दी।