ज्ञान भंडार

कलयुग में भगवान राम और लक्ष्मण भी हुए धोखाधड़ी के शिकार

ram-laxman_27_09_2016मुंबई। आपने कहीं सुना तो होगा कि ‘रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, संत चुगेगा दाना तिनका, कौंवा मोती खाएगा।’ यह कहावत जिनके नाम से कही गई है वो रामचंद्र खुद ही इस कलयुग में धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं। केवल भगवान राम ही नहीं बल्कि उनके छोटे भाई लक्ष्‍मण को भी कलयुग के शातिर लोगों ने धोखा दे दिया।

हम बात कर रहे हैं 80 के दशक में रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में राम और लक्ष्‍मण के रूप में नजर आए अभिनेता अरुण गोविल और सुनिल लहिरी की जिन्‍होंने हाल ही में ओशिवारा पुलिस थाने में दो रियलिटी कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

रामायण में नजर आने के बाद इन दोनों को लोग भगवान की तरह पूजने लगे थे। अपनी शिकायत में इन दोनों ने कहा कि सात साल पहले उन्‍होंने घर खरीदा था लेकिन उन्‍हें अब तक उसका पजेशन नहीं मिल पाया है। थाने के अलावा यह शिकायत आर्थिक अपराध शाखा तक भी पहुंची है।

इसमें श्रीशुभ और सोनाटा रियलिटी नाम के बिल्‍डर्स की शिकायत की गई है कि इन दो बिल्‍डर्स ने ओशिवारा में हर एक 2 बीएचके फ्लैट के लिए लोगों से 2 करोड़ लेने के बाद अब तक इमारत का निर्माण तक शुरू नहीं किया। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि हमने प्रोजेक्‍ट में 2009 में निवेश किया था और तब हमे कहा गया था कि अपार्टमेंट का पजेशन 2013 में मिल जाएगा।

यह एक 40 माले की प्रस्‍तावित इमारत थी लेकिन यह प्रोजेक्‍ट लगातार लेट होता गया और बिल्‍डर फरार हो गए। ओशिवारा पुलिस थाने के सूत्रों ने बताया कि सोनाटर रियलिटी एक छोटे फिल्‍म निर्माता आजम खान की है जिसे जमीन ट्रांसफर केस में गिरफ्तार भी किया गया था वहीं शुभ बिल्‍डर्स के दो मालिकों पर भी ऐसे ही आरोप हैं। श्री शुभ के मालिक अर्पित सोमानी फिलहाल फरार है जबकि उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सुनिल लहिरी ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि बिल्‍डर्स ने निवेशकों को बड़ा धोखा दिया है। हम अपने घर के लिए उनके पीछे भागते रहे और उनका स्‍टाफ कहता कि बिल्‍डर विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं।

Related Articles

Back to top button