अपराध

कलेक्शन एजेंट से मारपीट कर 95 हजार की लुटे

जनलक्ष्मी फाईनेंशियल सर्विसेस में एजेंट के रूप में कार्यरत कर्मी से दो अज्ञात युवकों ने मारपीट करते हुए लगभग ९५ लाख रूपये लूट की घटना सामने आई है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जनलक्ष्मी फाईनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड शाखा रायगढ़ में कलेक्शन एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत खीलाप चंद खुंटे आज सुबह लगभग ७ बजे अपनी मोटर सायकल सी जी ११सी एफ-०८०५ में कंपनी का कलेक्शन वसूली के लिये ग्राम पतरापाली गया और महिला समूह के सदस्यों से वसूली कर ग्राम भगोरा गया। वहां से ग्राम सपनई, सराईपाली में कलेक्शन किया जिससे करीब ९४,९७० रुपये हो गया था जिसे काला रंग के एयर बैग में रखकर मोटर सायकल से ग्राम मनवापाली जा रहा था कि सराईपाली एवं मनवापाली के बीच में २ व्यक्ति रास्ते में आम तोड रहे थे जो खीलाप को डंडा से मारपीट कर उसके पास रखे बैग को छीन कर भाग गये , जिसकी रिपोर्ट थाना चक्रधरनगर में किये जाने पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा ३७९,३५६,३४ भादंवि दर्ज कर पतासाजी की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button