स्वास्थ्य

कलौंजी देगी चेहरे को एक नई रंगत, सर्दियों में त्वचा रहेगी नर्म

onion-seeds_1478496645सर्दियों में त्वचा की चमक को बनाए रखना बहुत मुश्किल है। ढेर सारे कॉस्मेटिक्स लगाने से कुछ देर के लिए निखार तो आता है लेकिन वो प्राकृतिक नही होता। ऐसे में हमें चाहिए कुछ ऐसे उपचार जो त्वचा को हमेशा निखरा और जवां बनाए रखें।

आपकी ये चाहत पूरी करेगी कलौंजी…. ये घर में आसानी से मिल जाती है। आयुर्वेद के अनुसार कलौंजी को चेहरे पर प्रयोग करने से झाइयों और मुंहासों से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है।

इसे असरदार बनाने के लिए दूध के साथ प्रयोग करें। दूध त्वचा की नमी को बरकरार रखता है। इसलिए सर्दियों में त्वचा नमी ना खो दें इसलिए कलौंजी के साथ दूध का प्रयोग करें। जानिए कैसे कलौंजी के प्रयोग से चेहरे को निखारा जा सकता है।

एक कटोरी दूध को उबाल लें। अब इसमें थोड़ी से कलौंजी को लगभग एक घंटे के लिए भिगो दें।

भीगने के बाद इसे ग्राइंडर में पीस लें और एक अच्छा पेस्ट बना लें।

Related Articles

Back to top button