स्पोर्ट्स

‘कल के चैंपियनों’ की खोज 13 को

लखनऊ : उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन 13 जनवरी को राजधानी में भविष्य के चैंपियनों की खोज करेगा। इसके लिए वह पीएसी महानगर के सिंथेटिक ट्रैक पर एक दिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित करेगा। इस तरह की प्रतियोगिता लखनऊ के अलावा भुवनेश्वर, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता व मुम्बई में भी होंगी। लखनऊ में होने वाले इवेंट के लिए जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन अभियान चला रहा है। बुधवार को उसने सीएमएस गोमतीनगर में बच्चों को इवेंट के बारे में बताया तथा बच्चों के स्पोट्र्स इवेंट कराए।

जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि सभी शहरों में होने वाली प्रतियोगिता के हर इवेंट के विजेता नेशनल फाइनल में हिस्सा लेंगे। इसके विजेताओं को लंदन ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया देश में एथलेटिक्स का भविष्य तैयार करने के मकसद से ये चैंपियनशिप करा रहा है। इसमें हर वे बालक व बालिका हिस्सा ले सकते हैं जिनकी आयु 16 वर्ष से कम है। इसमें हिस्सा लेने के लिए कोई इंट्री फीस नहीं है। निर्धारित आयु का कोई भी एथलीट इसमें हिस्सा ले सकता है। लखनऊ में हिस्सा लेने वाले एथलीट जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण (09415027942) से संपर्क कर सकते हैं।  
ये इवेंट होंगे:-
100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़, लांग जम्प, शाटपट 

Related Articles

Back to top button