फीचर्डराष्ट्रीय

कल बिहार जाएंगे मोदी, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी

modiपटना. शनिवार को बिहार दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला मानव बम और नक्सलियों से हमले का खतरा है। मोदी 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में बीजेपी की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करेंगे।सब पर रहेगी पुलिस की नजर जिला प्रशासन ने अपने स्‍तर पर भी एक रिपोर्ट तैयार कराई है। इसमें आगाह किया गया है कि पत्रकार, पुलिस या सिक्‍योरिटी अफसर, बिजली मिस्त्री, ऑर्गनाइजर, कैटरर या लेबर बन कर हमलावर मोदी को निशाना बना सकता है इससे पहले आतंकियों ने 27 अक्टूबर, 2013 को गांधी मैदान में हुंकार रैली के दौरान मानव बम के जरिए मोदी की रैली को निशाना बनाने का प्लान बनाया था।
सुरक्षा इंतजाम में दो अफसरों के अनुभवों का हो रहा उपयोग प्रधानमंत्री के बिहार दौरे में कोई चूक नहीं हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन अपनी ओर से हर संभव तैयारी कर रहा है। तैयारियों की मॉनिटरिंग मुख्य सचिव और डीजीपी कर रहे हैं। पटना के डीआईजीशालीन और एसएसपी विकास वैभव के अनुभवों का पुलिस पूरा उपयोग कर रही है। शालीन बिहार आने के पहले एसपीजी में थे और प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ही तैनात थे। वहीं, एसएसपी विकास वैभव एनआईए में रह चुके हैं।
प्रधानमंत्री का संभावित कार्यक्रमपटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग : सुबह 10.15 बजे पटना एयरपोर्ट से वेटनरी कॉलेज ग्राउंड के लिए रवाना : सुबह 10.20 बजे वेटनरी कॉलेज आगमन : सुबह 10.30 बजे, पांच योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास : सुबह 10.30 बजे से सुबह 11.30 बजे ,वेटनरी कॉलेज कैंपस से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल रवाना : 10.35 बजे,श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आगमन : सुबह 11.50 बजे, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आईसीएआर फाउंडेशन डे व अवार्ड सेरेमनी : सुबह 11.50 बजे से दोपहर 12.50 बजे
*श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से एयरपोर्ट स्टेट हैंगर रवाना : दोपहर 12.55 बजे ,स्टेट हैंगर से मुजफ्फरपुर रवाना : दोपहर 1.15 बजे, मुजफ्फरपुर हेलीपैड पर आगमन : दोपहर 1.50 बजे , हेलीपैड से चक्कर मैदान आगमन : दोपहर 2 बजे, चक्कर मैदान में विराट रैली : दोपहर 2 बजे से दोपहर 3.30 बजे, मुजफ्फरपुर हेलीपैड के लिए रवाना : दोपहर 3.35 बजे ,मुजफ्फरपुर से पटना एयरपोर्ट रवाना : 3.45 बजे ,पटना एयरपोर्ट आगमन : शाम 4.20 बजे, पटना एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना : शाम 4.25 बजे

Related Articles

Back to top button