स्पोर्ट्स

कल से शुरू होगा IPL का धमाकेदार क्वालीफायर क्लाइमैक्स

आईपीएल-10 बहुत ही रोमाँचकाई साबित हुआ है. इसके 40 दिन और 56 मैच कब हो गए पता ही नहीं चला. लेकिन अब आपके सामने सबसे शानदार चार टीमों के नाम आ चुके है. जिनके बीच अब आपको जोरदार भिंडत देखने को मिलेगी. 

कल से शुरू होगा IPL का धमाकेदार क्वालीफायर क्लाइमैक्स

जी हाँ आईपीएल-10 के क्वालीफायर में चार बड़ी टीम दस्तक दे चुकी है. और वे चार टीम है – पुणे सुपरजॉइन्ट,सनराजर्स हैदराबाद,कलकत्ता नाइट राइडर्स,मुंबई इंडियंस. इन्ही चार टीमों में से एक विजेता रहेगी. वैसे परफॉर्म के आधार पर तो आपने विनर का अंदाजा लगा ही लिया होगा.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी : धोनी फिर बने IPL टीम के कप्तान

लेकिन ये आईपीएल t20 है. जिसमे कब कौन बाजी मार जाए इसका कोई भरोषा नहीं होता. क्योकि जहॉ इस बार RCB से बहुत उम्मीदे की जा रही थी लेकिन वही टीम आज सबसे आखरी स्थान पर है. यही पंजाब,दिल्ली और गुजरात की टीम के साथ हुआ. पॉइंट टेबल की बात करे तो क्रमशः मुंबई इंडियंस,राइजिंग पुणे सुपरजॉइन्ट,सनराइजर्स हैदराबाद, कलकत्ता नाइटराडर्स चौथे स्थान पर है. तो आइये तस्वीर के जरिये हम आपको बताते है. कौन सी टीम ने कितने पॉइंट हासिल किये है. 

Related Articles

Back to top button