टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार

कल से हर सेवा पर 0.5% ज्यादा कर, जानिए सर्विस टैक्स बढ़ने से क्या-क्या होगा महंगा

history-of-indian-rupee-56a60ed4f2df3_lएजेंसी/ बुधवार से रेल, बैंकिंग, होटल में खाना समेत सभी तरह की सेवाएं महंगी होने जा रही हैं। ऐसा सर्विस टैक्स में 0.5 % किसान कल्याण सेस शामिल करने के कारण होगा। बजट में वित्तमंत्री ने इसकी घोषणा की थी। ये होगा आप पर असर …

सेवाकर…

इंश्योरेंस व उसका रिन्युअल, घर खरीदना, हेल्थ पॉलिसी व उसका रिन्युअल, सिनेमा का टिकट, बिजली, मोबाइल, हवाई यात्रा, माल ढुलाई, पंडाल, इवेंट, कैटरिंग, आईटी, स्पा-सैलून, जैसी सेवाएं आधा प्रतिशत महंगी हो जाएंगी। 

लग्जरी टैक्स… 

10 लाख से महंगी कार 1त्न तक महंगी। लग्जरी टैक्स लागू। टीसीएस… 5 लाख से ऊपर की ज्वैलरी पर एक फीसदी टीसीएस (टैक्स कलेक्शन सोर्स), कालाधन…30 सितंबर तक, कालाधन जमा करने पर 45% टैक्स लगाकर माफी।

नकद जमा

50 हजार तक बैंक ब्रांच में जमा पर चार्ज नहीं। 1 लाख थी अभी तक छूट सीमा, 25 हजार ही जमा कर पाएंगे नॉन होम ब्रांच में एक दिन में, पहले 50 हजार थी सीमा

नेट बैंकिंग

10 हजार तक के ट्रांजेक्शन पर 2.50 की जगह 2.0 रुपए, 1 लाख तक के ट्रांजेक्शन पर 5 की जगह 4 रुपए। 2 लाख पर 15 की जगह 12 व इससे ज्यादा पर 25 की जगह 20 रु.। 3 बार से ज्यादा एटीएम निकासी पर 50 रुपए लगेंगे। अभी 5 ट्रांजेक्शन फ्री थे एक माह में।

पीएफ

पीएफ से 50 हजार तक की निकासी पर टीडीएस नहीं। पहले 30 हजार तक थी छूट। हालांकि पीएफ खाता पांच साल पुराना होगा, तभी मिलेगा फायदा। 

रेलवे टिकट

रेल खिड़की पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से टिकट पर अतिरिक्त शुल्क नहीं।

राजश्री योजना

सरकारी अस्पताल में जन्मीं बेटियों को 6 किस्तों में 50 हजार रु. मिलेंगे। 

 
 

Related Articles

Back to top button