कल है विनायक चतुर्थी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा- विधि…
हिन्दू धर्म में भगवान गणेश का पूजन सबसे अहम माना जाता है और उन्हें ही प्रथम पूजनीय कहते है। सालों से किसी भी पूजा-पाठ या शुभ काम की शुरुआत बिना गणेश जी की पूजा के नहीं की जाती है और अगर की जाए तो वह शुभ नहीं मानी जाती है. ऐसे में हर महीने भगवान गणेश की पड़ने वाली विनायक चतुर्थी इस महीने भी आने वाली है और इस दिन पूरे विधि-विधान से गणपति की पूजा करते है। ऐसे में आपको हम बता दें कि इस महीने में 30 तारीख को विनायक चतुर्थी है और इस दिन शनिवार है. कहते हैं चतुर्थी के दिन पूरे विधि से गणेश जी की पूजा-अर्चना करते हैं और अगहन माह के शुक्ल पक्ष को पड़ रही इस चतुर्थी पर आप चाहे तो उपवास भी रख सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस महीने आने वाली विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त.
विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त –
विनायक चतुर्थी तिथि – 30 नवंबर
चुतर्थी तिथि प्रारंभ – 05:40 PM (29 नवंबर)
चतुर्थी तिथि समाप्त – 06:05 PM (30 नवंबर)
शुभ मुहूर्त – 11:20 AM से 01:33 PM
विनायक चतुर्थी की पूजा विधि – इस दिन सुबह उठकर नहा-धो लें और उसके बाद लाल रंग के कपड़े पहनें। वहीं अब घर की साफ-सफाई करें और गणेश भगवान की पूजा पूरे विधि-विधान से करें. अब इसके बाद अपनी सामर्थ्य के अनुसार गणेश भगवान की चांदी, मिट्टी, पीतल सोने या तांबे की मूर्ती स्थापित करें और नारंगी रंग का सिन्दूर दूर्वा घास के साथ गणेश भगवान को चढ़ाएं. अब इसके बाद पूजा करते समय गणेश भगवान के मंत्र- ‘ॐ गं गणपतयै नम:’ का पाठ करें और 21 दूर्वा चढ़ाएं. ऐसा करने से आपको हर मनोकामना को भगवान गणेश पूरा कर देंगे.