कवर्धा में सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ कोरबा. छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के कवर्धा नगर पालिका में दैनिक वेतनभोगी के रूप में कार्यरत सफाई व अन्य कर्मचारी 01 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
हड़ताल पर जाने से पालिका की सफाई व्यवस्था सहित अन्य काम पूरी तरह से चरमरा गई है. पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारी अपने दो सुत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
जिनमें पहली मांग है नियमितीकरण तथा दूसरा ठेका पद्दति को निरस्त करने की. उनका कहना है कि वे पिछले 14-15सालों से पालिका में कार्यकर रहे हैं.
उनका अधिकार बनता है कि एसे में पालिका उन्हें नियमित करें. वहीं सफाई का काम ठेका में जाने से ठेकेदार उनका शोषण करेंगे,मनमानी की जाएगी, जिसके चलते इसका विरोध किया जा रहा है.
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराने की बात कही गई है. वहीं मामले में पालिका अध्यक्ष का कहना है कि ठेका दिए जाने का कार्य शासन के निर्देश के मुताबीक किया जा रहा है. प्रदेश के अन्य निकायों में यह व्यवस्था लागू हो गई है। वहीं नियमतीकरण की मांग शासन स्तर की बात है.