कश्मीरी लोगों को मोदी सरकार का तोहफा,

नई दिल्ली:कश्मीर में 52 दिनों से जारी अशांति और कर्फ्यू के माहौल के बीच केंद्र सरकार ने कश्मीरी नागरिकों के लिए एक जरूरी घोषणा की है। सरकार ने दिल्ली में कश्मीरी लोगों के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित करने का ऐलान किया है।
– गृहमंत्रालय ने कंट्रोल रूम बनाने का ऐलान किया।
– कंट्रोल रूम का नंबर जल्द ही मंत्रालय शेयर करेगा।
– इस नंबर पर कश्मीरी नागरिक अपनी सुरक्षा से जुड़ी किसी भी चिंता या परेशानी को साझा कर सकेंगे।
– गौरतलब है, श्रीनगर में पिछले 50 दिनों से भी ज्यादा समय से अशांति का माहौल बना हुआ है।
– हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के एन्काउंटर के बाद भड़की हिंसा को रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने भी जवाबी हिंसा का इस्तेमाल किया था।
– जिसके बाद ऐसे भी आरोप लगे कि सुरक्षाबलों ने “जरूरत से ज्यादा बल” का इस्तेमाल किया।
– इन सभी बातों के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है।