राष्ट्रीय

कश्मीर के नाम रहेगी इस साल की जश्न-ए-आजादी: अब्दुल बासित

abdulbasit-llनई दिल्ली: 14 अगस्त 1947 को भारत से अलग होकर पाकिस्तान बना था। तब से पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस हमसे एक दिन पहले मनाता है। आज पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि कश्मीर के नाम इस साल की जश्न-ए-आजादी रहेगी। बासित ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा भारत के साथ रिश्ते बेहतर करने की हमेशा कोशिश की। पाक दूतावास में आयोजित कार्यक्रम में बासित ने कहा कि कश्मीर की आजादी तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लिए जान देने वालों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। बासित के बयान से साफ है कि पाकिस्तान अपनी आजादी से ज्यादा परेशान कश्मीर को लेकर है। इससे पहले पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स के अधिकारियों ने बीएसएफ को मिठाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाक अधिकृत कश्मीर पर शुक्रवार को दिए बयान के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ सा नजर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button