कश्मीर: पंपोर आतंकी हमले में बड़ा खुलासा
नई दिल्ली(10 अक्टूबर):पीओके में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान लगातार बौखलाया हुआ है। 28 सितंबर को हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से आतंकी कश्मीर में हमलों को अंंजाम दे रहे हैं। बारामूला में सेना के कैंप पर हमला करने के बाद आतंकियो ने सोमवार को पंपोर में EDI बिल्डिंग को निशाना बनाया।
यहां लश्कर के दो से तीन आतंकी ईडीआई बिल्डिंग यानी उद्यमिता विकास संस्थान में छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरी बिल्डिंग को घेर लिया है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हो रही है। अब तक हमले में एक जवान घायल हुआ है साथ ही सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। .इससे पहले इसी साल 23 फरवरी को भी तीन आतंक इसी बिल्डिंग में घुसे थे। सुरक्षाबलों के साथ तीन दिन तक चली मुठभेड़ के बाद उन्हें ढेर कर दिया गया था।
हमले में खुलासा…
– लश्कर आतंकी सीमा पार कर हिजबुल मुजाहिद्दीन के संपर्क में रह कर पनाह लेने के बाद हमला कर रहे हैं। ये आतंकी आधी रात यात्रा करते हैं और हमले से पहले उस जगह की रैकी करते हैं।
– हिजबुल के 10 से 12 आतंकी गाइड बनकर मदद कर रहे हैं। हमला कहां करना इसका चुनाव हिजबुल कर रहा है।