अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान जरूरी : शरीफ़

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
Nawaz-Sharif-620x400संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए आज कहा कि इस मुद्दे का समाधान न होने से संयुक्त राष्ट्र की असफलता प्रतिबिंबित होती है। शरीफ ने चार सूत्री ‘‘शांति पहल’’ का भी प्रस्ताव दिया जिसमें कश्मीर का विसैन्यीकरण और सियाचिन से बलों की बिना शर्त वापसी शामिल है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में शरीफ ने इस फार्मूले के तहत प्रस्ताव दिया कि दोनों देशों को किसी भी परिस्थिति में बलों का उपयोग करने या उनके उपयोग के खतरे के संबंध में संयंम बरतना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने वर्ष 2003 में हुए सीमा संघर्षविराम को औपचारिक रूप देने का प्रस्ताव भी दिया ताकि परमाणु क्षमता संपन्न दोनों पड़ोसी देशोंं के बीच शांतिपूर्ण संबंध सुनिश्चित हो सकें।
शरीफ ने कश्मीर मुद्दे के हल तथा भारत एवं पाकिस्तान के बीच शांति एवं सुरक्षा के मुद्दे को प्रमुख एवं अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा ‘‘हमारे संबंध टकराव से नहीं बल्कि सहयोग से परिभाषित होने चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘कश्मीरी इस मुद्दे के अभिन्न हिस्से हैं और उनके साथ विचारविमर्श शांतिपूर्ण समाधान के लिए जरूरी है।’’शरीफ ने कहा कि भारत के साथ संबंध सामान्य करना उनकी तब से ही प्राथमिकता रही है जब वह प्रधानमंत्री के पद पर आए। उन्होंने कहा कि दोनों दशों को तनाव के कारण का समाधान करना चाहिए और तनाव को बढऩे से रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button