कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान लाएगी मोदी सरकार: सिक्किम में बोले राजनाथ
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/rajnath-singh-nainital-expr.jpg)
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान लेकर आएगी। सिक्किम में एक जनसभा को संबोंधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि ‘मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सरकार कश्मीर मुद्दे के स्थायी समाधान के साथ सामने आएगी।’
ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा कदम, बंद करेगी अल्पसंख्यकों का कोटा
भारत-चीन सीमा विवाद पर राजनाथ ने कहा कि इसमें दोनों देशों में विरोधाभास हो सकते हैं लेकिन चीन की तरफ से पहले जितना भू-भाग पर अतिक्रमण होता था उसमें कमी आई है।
ये भी पढ़ें: यूपी में रमजान के लिए RSS का मेन्यू, गाय के दूध से खोला जाएगा रोजा
राजनाथ ने कहा ‘भारत की तरफ से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समाहरोह में सिर्फ हाथ मिलाने कि लिए नहीं बल्कि दिल से दिल मिलाने कि लिए आमंत्रित किया था। लेकिन हमारी इस पहल को वह समझे नहीं और आज भी कश्मीर के जरिए भारत को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है।’
गौरतलब है कि मोदी ने सरकार निर्माण के समय ही नावज शरीफ को शपथ ग्रहण में बुलाकर पड़ोसी देशों के साथ संबंध बेहतर करने की पहल करके अपने कूटनीतिक इरादे जाहिर कर दिए थे। नरेंद्र मोदी की लोकसभा चुनावों में भारी मतों से जीत के बाद पीएम के रूप में ताजपोशी होने वाली थी। पीएम ने शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के सदस्यों को न्योता दिया था।