अन्तर्राष्ट्रीयज्ञान भंडार

कश्मीर में आतंकवादी हमलों की अमेरिका ने की निंदा

american flagवाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से पहले कश्मीर में हुए आतंकवादी हमलों की अमेरिका ने कड़ी निंदा की है और कहा है कि वह आतंकवाद के हर स्वरूप को हराने के लिए भारत के साथ काम करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता पर अटल है। अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अमेरिका कश्मीर में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता है, जिसमें निर्दोष नागरिक, सैन्य और पुलिस कर्मी मारे गये हैं। कश्मीर घाटी में सीमा पार से आए आतंकवादियों ने कल चार हमले किए। उरी में सेना के एक शिविर पर किए गए हमले में एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित 11 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और त्राल में दो नागरिक मारे गये। कल शाम विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, आतंकवाद के हर स्वरूप को हराने के लिए अमेरिका भारत के साथ करीबी सहयोग पर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अटल है। इसमें कहा गया है, इस दुखद हमले में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। इससे पहले विदेश विभाग ने कश्मीर में किसी भी प्रकार के हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि इस पर उसकी नीति नहीं बदली है। विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने संवाददाताओं से कहा, कश्मीर में किसी भी तरह की हिंसा को लेकर हम चिंतित हैं। कश्मीर पर हम लोगों की नीति नहीं बदली है। हमारा अभी भी मानना है कि कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान वार्ता के लिए तालमेल और गुंजाइश का निर्धारण दोनों देशों को ही करना है। उन्होंने कहा कि हमारे दूतावास ने दोनों जगह संबंधित सरकारों के समक्ष इस तरह की घटनाओं के मुददे को उठाया है और मुद्दे पर काम जारी रखने के लिए दोनों को निश्चित रूप से प्रोत्साहित किया है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button