जम्मू एवं कश्मीर: पुलिस ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम जिले में हुए एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों की पहचान इलाके के स्थानीय निवासियों के रूप में की है. मारे गए आतंकवादियों की पहचान वसीम अहमद बंगरू निवासी कुलगाम, शाहनवाज अहमद निवासी शोपियां और जाकिर बशीर निवासी कुलगाम के रूप में हुई है. अधिकारी ने कहा कि ये तीनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयाब से जुड़े थे. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए. इस दौरान हुई गोलीबारी में सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं.
पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सेना ने संयुक्त रूप से कुलगाम जिले के चिमेर गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान वहां मौजूद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी.
पुलिस ने कहा कि उन्होंने तीन आतंकवादियों को एक घर में ट्रैक किया और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में शुरुआत में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि तीसरे आतंकवादी के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ कई घंटों तक चली, लेकिन अंत में वह भी मारा गया. प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी के दौरान घायल सेना के दो जवानों को एयरलिफ्ट करके श्रीनगर में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, मारे गए सभी आतंकवादी प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन से जुड़े थे. उन्होंने कहा कि जाकिर बशीर हाल ही में प्रतिबंधित संगठन में शामिल हुआ था. वे विभिन्न आतंकी अपराधों में शामिल एक समूह का हिस्सा थे. लश्कर कमांडर अबरार नदीम भट समेत पिछले तीन दिनों में दो एनकाउंटर में पांच आतंकवादी मारे गए हैं, जिन्हें सोमवार को शहर के बाहरी इलाके में गिरफ्तार किया गया था और एक दिन बाद एक मुठभेड़ में मारा गया था, जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारा गया था.