टॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

कश्मीर में ताजा बर्फबारी, हिमाचल में भी बिछी बर्फ की सफेद चादर

जम्मू-कश्मीर में सोमवार सुबह से बर्फबारी जारी है। कश्मीर और हिमाचल में ताजा बर्फबारी से जहां एक तरफ तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई वहीं जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को सोमवार को बंद कर दिया गया। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के तापमान पर भी पड़ा है। पिछले कुछ दिनों से सर्दी कम हो रही थी, लेकिन सोमवार की सुबह हल्की बूंदा-बांदी ने ठंड की फिर से वापसी कर दी।कश्मीर में ताजा बर्फबारी, हिमाचल में भी बिछी बर्फ की सफेद चादर

हालांकि, तापमान गिरने के बावजूद पहाड़ों का मौसम खुशगवार हुआ है और सैलानी ताजा बर्फबारी का आनंद लेते दिखे। वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी कई जगहों पर बर्फबारी हुई है। दिल्लीःएनसीआर में भी ठंड अपेक्षाकृत अधिक है और तामपान में वृद्धि दर्ज की गई। बता दें कि जम्मू-कश्मीर रविवार को बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की थी। विभाग ने चेताया था कि अगले 24 घंटे में बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना है। सोमवार सुबह से ही यहां बर्फबारी जारी है। 
इस बर्फबारी के बाद पिछले करीब दो महीनों से बना शुष्क मौसम में एक बार फिर अब बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि इससे उन स्थानीय लोगों को राहत मिलने की भी उम्मीद है, जिन्हें इस मौसम में कई बार पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। 

उधर, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी ताजा बर्फबारी हुई है। इससे यहां पहाड़ों पर भी मौसम में बदलाव हुआ है और तापमान नीचे गिरा है। 

 

Related Articles

Back to top button