फीचर्डराष्ट्रीय

कश्मीर में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी ने कहा, सीमा पार हैं और आतंकी

नई दिल्ली: कश्मीर में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी बहादुर अली ने लश्कर के आतंकी हमले के राज़ खोले हैं.एनआईए ने बताया है कि उसे पाकिस्तानी फौज से ट्रेनिंग मिली.बहादुर अली को 25 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था.
bahadur-ali_650x400_51470822150
एनआईए ने इस आतंकी का वीडियो जारी करते हुए बताया कि जमात-उद-दावा ने 2008-09 में आतंकी बहादुर अली को भर्ती किया था.इन्हें विशेष तरह की मिलिट्री ट्रेनिंग दी गई थी.इसे पाकिस्तान में बैठे आकाओं से निर्देश मिल रहे थे.ये आदेश पाकिस्तान सिक्योरिटी फोर्सेज की मदद से मिल रहे थे.उसके पास बिना सिम कार्ड वाले एसएमसएस वाला फोन मिला.बहादुर अली ने इस तकनीक का काफी इस्तेमाल किया.बिना पाकिस्तान मिलिट्री की मदद से ऐसा ऑपरेशन मुश्किल है.

आतंकी ने बताया कि पाकिस्तान में 30 से 50 आंतकियों को वहां तैयार रखा गया है और उन्हें वहां ट्रेनिंग कैंपों में ट्रेनिंग दी जाती है.11-12 जून की रात को वह भारत में दाखिल हुआ था. हाफिज सईद के करीबियों ने बहादुर अली को भर्ती किया था और जिहाद के नाम पर फुसलाया था.

 
 

Related Articles

Back to top button