कश्मीर में फिर शूटिंग करना चाहते हैं शाहरुख
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/05/shahrukh-khan.jpg)
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद से मुलाकात की और घाटी में फिर शूटिंग करने की अपनी इच्छा के बारे में उन्हें बताया। अपने बचपन की यादों को याद करते हुए 49 वर्षीय अभिनेता ने मुलाकात के दौरान सईद को बताया कि उनके दादा कश्मीरी मूल के थे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सुपरस्टार ने कहा कि वह कश्मीर में फिर से शूटिंग करना पसंद करेंगे क्योंकि जब वह 2013 में यश चौपड़ा द्वारा अंतिम निर्देशित फिल्म ‘जब तक है जान’ में काम रहे थे तो उस दौरान के अच्छे पलों का वह इस तरह से फिर से अनुभव ले सकेंगे। सईद मुंबई में कश्मीर को एक शूटिंग और फिल्म गंतव्य स्थल बनाने के लिये प्रचार करने के लिए आए हुए हैं। उन्होंने शाहरुख को महान और बहुमुखी अभिनेता करार दिया, जिसने अपने लंबे और यादगार करियर में व्यापक भूमिकाएं निभाई हैं। मुख्यमंत्री ने उन दिनों को याद किया जब भारतीय फिल्म उद्योग अपनी फिल्मों की शूटिंग कश्मीर में करता था।