फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

कश्मीर में बाढ़ का कहर, मकान ढहने से 16 की मौत

kashmir-floodश्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में करीब सात महीने बाद फिर बाढ़ कहर बरपा रही है। बडगाम के चदूरा गांव में सोमवार को दो मकान ढहने से 16 लोगों की मौत हो गई और उधमपुर में एक व्यक्ति बह गया। हालांकि पुलिस ने 10 लोगों के ही मरने की आधिकारिक पुष्टि की है। भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से करीब दो हजार लोग फंसे हुए हैं। पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश के कारण झेलम नदी कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। केंद्र ने तुरंत प्रधानमंत्री राहत कोष से 200 करोड़ जारी किए हैं और जम्मू-कश्मीर सरकार ने 35 करोड़ रुपये देने की मंजूरी दी है। फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें घाटी पहुंच चुकी हैं। वायुसेना के भी चार हेलीकॉप्टर मदद पहुंचाने के लिए तैयार खड़े हैं। पिछले साल सितंबर में आई बाढ़ से 280 से ज्यादा मौतें हुई थीं और हजारों लोग बेघर हो गए थे।

Related Articles

Back to top button