श्रीनगर : लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस आतंकवादी ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था और ऐसी और गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। पुलिस ने शनिवार को कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान उमर याकूब उर्फ टागर पुत्र मुहम्मद याकूब बेग के रूप में हुई है, जो शोपियां कस्बे के जन मोहल्ला इलाके का निवासी है। वह लश्कर में नया-नया भर्ती हुआ है। पुलिस ने कहा कि वह पुलिसकर्मियों पर हमला करने और हथियार छीनने की घटनाओं में लिप्त था, और शोपियां व पुलवामा जिलों में इसी तरह के और हमले करने की साजिश रच रहा था। पुलिस और 44 राष्ट्रीय राइफल्स ने शोपियां में एक संयुक्त अभियान में इस आतंकवादी को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक चीनी पिस्तौल और छह चक्र कारतूस बरामद हुए। उसके खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि अयातुल्ला बट उर्फ खुमेनी उर्फ अबु माज और वसीम अहमद शाह ने उसे लश्कर में भर्ती किया था। वह शोपियां के बातपुरा चौक पर हाल में हुए एक विस्फोट में शामिल था।