कश्मीर से कन्याकुमारी तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पॉपुलर
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता पिछले एक साल में देश भर में बढ़ी है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सीएम योगी आदित्यनाथ गूगल सर्च इंजन में सबसे ज्यादा ट्रेंड हुए हैं। पिछले एक साल में सीएम योगी गूगल ट्रेंड में टॉप पर चल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नंबर है, इस लिस्ट में योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मायावती, वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कइयों को पीछे छोड़ दिया है। गूगल ट्रेन मैप के अनुसार योगी आदित्यनाथ न सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि अन्य प्रदेशों में भी काफी लोकप्रिय हैं। दरअसल, अन्य मुख्यमंत्रियों की लोकप्रियता उन्हीं के राज्यों में भी होती है, लेकिन योगी आदित्यनाथ के साथ ऐसा नहीं है, वे पिछले 12 महीने में अन्य राज्यों में भी काफी सर्च किए गए हैं। गौरतलब है कि चार राज्यों में होने वाले चुनावों में भी योगी आदित्यनाथ की काफी डिमांड है। वे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में भी बीजेपी की तरफ से स्टार प्रचारक के तौर पर चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। अभी पिछले दिनों ही वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नामांकन में भी शामिल होने रायपुर पहुंचे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात, कर्नाटक और त्रिपुरा में बीजेपी के लिए प्रचार कर चुके हैं।