कश्मीर हिंसा रोकने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करेगी सरकार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/modi-rajnath2.jpg)
नई दिल्ली। कश्मीर में आतंकी बुरहान की मौत के बाद से हिंसा लगातार जारी है। 48 दिनों से वहां लगातार कर्फ्यू लगा हुआ है। अब मोदी सरकार कश्मीर हिंसा को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाने की सोच रही है। सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार घाटी में शांति बहाली के लिए राज्यपाल शासन लगाने का फैसला ले सकता है। बता दें कि इससे पहले मोदी सरकार ने कश्मीर हिंसा को सुधारने के लिए राज्य की सरकार को जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन शायद वो इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं।
काबुल : अमेरिकन यूनिवर्सिटी पर आतंकी हमले में 1 की मौत, 14 घायल
कश्मीर हिंसा रोकने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करेगी सरकार
सूत्रों की मानें तो केंद्र अब ज्यादा इंतजार नहीं करेगा। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर में हैं। सूत्रों के अनुसार केंद्र राजनाथ सिंह के दिल्ली आने के बाद ही केंद्र सरकार कड़ा फैसला करने की तैयारी में है। महीने के अंत तक जम्मू कश्मीर में चल रही अशांति को पचास दिन से ऊपर हो जाएंगे। कानून व्यवस्था राज्य का मुद्दा है और राज्य सरकार ने भी अपनी ओर से कई कदम उठाए हैं जिन पर केंद्र सरकार लगातार इन कदमों पर नजर रखे हुए हैं।