राष्ट्रीय

कश्मीर हिंसा, 3,300 सुरक्षाकर्मी घायल

kashmir-armyश्रीनगर। हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में भड़की हिंसा में 3,300 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। बीते आठ जुलाई को बुरहान वानी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘जुलाई, 2016 से जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 3,329 सुरक्षाकर्मी घाटी में कानून-व्यवस्था बरकरार रखते हुए घायल हुए हैं।’ उन्होंने कहा कि इनमें से कई सुरक्षाकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। प्रवक्ता ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान मारे गए हैं।’ वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में 1,109 हिंसक झड़पें हुई हैं तथा 1,030 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।

Related Articles

Back to top button