ज्ञान भंडार

कश्मीर: POK में मारे गए PAK सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

img_20160930014410JAMMU & KASHMIR के श्रीनगर में कुछ मुस्लिमों ने INDIA द्वारा की गई SURGICAL STRIKE में आतंकियों के साथ मारे गए दो पाकिस्तानी सिपाहियों को श्रद्धांजलि दी।

इसके साथ ही वहां पर कुछ लोगों ने भारत की कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रदर्शन भी किया। उस प्रदर्शन ने हिंसक रूप भी ले लिया था। श्रद्धांजलि देने के लिए जमा हुए लोगों ने पुलिसवालों पर आंसू गैस के गोले और पत्थर फेंके। इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर इलाके में पाकिस्तानी झंडे लहराए थे। वहां पाकिस्तान के समर्थन में नारे भी लगाए गए थे। श्रीनगर में पाकिस्तानी सैनिकों को श्रद्धांजलि देते इन मुस्लिमों की फोटो को पाकिस्तानी अखबार ने अपने पहले पन्ने पर छापा है।
भारतीय सेना ने बुधवार (28 सितंबर) को लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पार करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। इसमें दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचा था। पाकिस्तान ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को झूठ बताया।
 उसने कहा कि भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया बल्कि युद्ध विराम तोड़ा था जिसका करारा जवाब दिया गया था और इस दौरान पाकिस्तान के 2 सिपाही मारे गए थे। पाकिस्तान ने उन सिपाहियों की तस्वीरें भी जारी की थीं। जिन सिपाहियों की मौत हुई वे दोनों हवलदार थे। उनमें से एक का नाम जुम्मा खान था और दूसरे का नाम नाइक इम्तियाज।
उधर गुरुवार को पाकिस्तान पर ईरान ने भी हमला किया था। ईरान की सेना ने उसपर मोर्टार दाग दिए थे। ईरान की तरफ से ये मोर्टार बलूचिस्तान के इलाके में दागे गए थे। ईरान ने तीन मोर्टार दागे थे।
 

Related Articles

Back to top button