जयपुर। ढाई माह से ज्यादा समय से फरार कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल क्या जैसलमेर में तो नहीं? इसी शक के आधार पर अब राज्य की पुलिस उसे जैसलमेर के गांव-गांव में तलाश कर रही है। गहन तलाशी में अभी पुलिस को कुछ नहीं मिला है, लेकिन माना जा रहा है कि लंबे समय से आनंदपाल के तार जैसलमेर से जुड़े हैं, ऐसे में कुछ न कुछ सुराग पुलिस को यहां से मिल सकता है।
आनंदपाल तीन सितंबर को अजमेर से भारी पुलिस सुरक्षा के बीच डीडवाना कोर्ट लाया गया था। यहीं से पेशी के बाद जब वह लौट रहा था तो परबतसर के खोखर गांव के पास रास्ते में दो गाड़ियों में भरकर उसके गुर्गे पहुंचे और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान पुलिस के एक एसआई फूलचंद समेत पांच कांस्टेबल घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। आनंदपाल ने मिठाई में नशीली दवा मिलाकर चालानी गार्डों को खिला दी थी जिससे वे बेहोश हो गए थे।
एक अपराधी ने पुलिस को छकाया
आनंदपाल के फरार होने के बाद से पुलिस अलग-अलग तरह के दावे कर रही है। राज्य का पूरा गृह विभाग भी आनंदपाल को लेकर खासा गंभीर दिखाई दिया, लेकिन उनकी खोज और दावे सब खोखले साबित हुए। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कई बार मीडिया से कहा, पुलिस काम कर रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा, लेकिन अब भी कयास लगाया जा रहा है कि आनंदपाल जैसलमेर में छिपा हो सकता है।
जैसलमेर में नाकाबंदी
पुलिस ने जैसलमेर के चप्पे-चप्पे पर नाकाबंदी कर दी है। इसके साथ ही सघन तलाशी अभियान उन गांवों में भी चलाया जा रहा है जहां उसके रिश्तेदार रहते हैं। पुलिस नागौर-जैसलमेर सीमा पर तलाशी में जुटी है। वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है। जोधपुर और नागौर जिले की पुलिस भी सतर्क हो गई है।
आनंदपाल के फरार होने के बाद से पुलिस अलग-अलग तरह के दावे कर रही है। राज्य का पूरा गृह विभाग भी आनंदपाल को लेकर खासा गंभीर दिखाई दिया, लेकिन उनकी खोज और दावे सब खोखले साबित हुए। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कई बार मीडिया से कहा, पुलिस काम कर रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा, लेकिन अब भी कयास लगाया जा रहा है कि आनंदपाल जैसलमेर में छिपा हो सकता है।
पुलिस ने जैसलमेर के चप्पे-चप्पे पर नाकाबंदी कर दी है। इसके साथ ही सघन तलाशी अभियान उन गांवों में भी चलाया जा रहा है जहां उसके रिश्तेदार रहते हैं। पुलिस नागौर-जैसलमेर सीमा पर तलाशी में जुटी है। वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है। जोधपुर और नागौर जिले की पुलिस भी सतर्क हो गई है।