टॉप न्यूज़फीचर्डराज्य
कहीं बूंदाबांदी से राहत, तो कहीं उमस ने किया बेहाल

एजेंसी/ जैसलमेर. मरु प्रदेश में बादलों की आवाजाही के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। जिले के ग्रामीण अंचलों में कंही-कंही बूंदाबांदी से राहत मिली तो कहीं आंधी से संतुष्ट होना पड़ा। रविवार को दिन की शुरुआत के साथ बढ़ा गर्मी का असर दिनभर बरकरार रहने से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। जैसलमेर के नाचना व रामगढ़ में आंधी के बाद बूंदाबांदी हुई, तो मोहनगढ़ में आंधी से ही संतुष्ट होना पड़ा। जैसलमेर, पोकरण, रामदेवरा आदि क्षेत्रों में दिनभर बादल छाने के बाद भी बारिश नहीं हुई। ऐेसे में ग्रामीणों की बारीश की उम्मीद पूरी नहीं हो पाई। हवाओं की गति कम रहने से उमस का प्रकोप बढ़ गया। इससे लोग दिनभर पसीने से भीगते रहे। लोगों को कूलर व पंखों के आगे भी राहत नहीं मिल पाई।