अंतरंगता एक निजी चीज होती है, लेकिन ये कपल्स भूल चुके हैं। ये कपल्स सार्वजनिक जगहों, लोकल पार्क से सबवे तक अंतरंगता दिखाने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
पार्क में तो बच्चे भी खेलने आते हैं। इस जगह को भी बना लिया बेडरूम।
दर्शक जो सन एन्टोनियो और लॉस अंजेलिस के बीच फुटबॉल का मैच देखने जा रहे थे शायद उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उन्हें वहां ऐसा नजारा देखने को मिलेगा।
एक और कपल एक बिल्डिंग के बाहर सीढ़ियों पर ही अंतरंग हो गया।
एक व्यक्ति पब्लिक टॉइलट में एक कपल को अंतरंग देख खुद को हैरान होने से नहीं रोक पाया।
सबवे से गुजरते लोगों को इस कपल को देखकर हैरानी हुई लेकिन इस जोड़े को परवाह नहीं।
एक कपल बच्चों को डिज़नीलैंड घुमाने ले गया और वहीं किस करना शुरु कर दिया, जबकि उनका बच्चा उनके पास ही खड़ा था।