टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

कांगे्रस ने गुना के बसपा प्रत्याशी को धमकी देकर चुनाव लड़ने से मना किया : मायावती

नई दिल्ली : बसपा अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी भाजपा से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के गुना लोकसभा सीट पर बसपा उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबरदस्ती बैठा दिया है। बसपा वहां अपने चुनाव चिह्न् से लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब पार्टी वहां कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी। मायावती ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि मध्य प्रदेश से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस पार्टी वहां (मध्यप्रदेश में) भाजपा से कम व बसपा से ज्यादा लडऩे का घिनौना कार्य लगातार कर रही है। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने गुना लोकसभा सीट पर बसपा के उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबरदस्ती बैठा दिया है। किन्तु बसपा वहां अपने सिम्बल पर ही लडक़र इसका जवाब देगी और अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी। बसपा मुखिया ने कहा, कांग्रेस वहां के लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने के अलावा उन्हें हर प्रकार से डरा-धमकाकर व प्रलोभन देकर उन्हें तोड़ कर बसपा को कमजोर करने की साजिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button