कांगो में पुलिस ने अभियान चलाकर की 27 युवकों की हत्या
वाशिंगटन : अमेरिकी मानवाधिकार समूह (एचआरडब्ल्यू) की एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) में पुलिस ने अपराध के खिलाफ चलाए गए एक अभियान के दौरान कम से कम 27 युवकों की हत्या की है। एचआरडब्ल्यू ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह आरोप लगाए। एचआरडब्ल्यू के मुताबिक कांगो में पुलिस ने गत वर्ष दिसंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर विरोध प्रदर्शनों को दबाने के उद्देश्य से मई से सितंबर 2018 के बीच एक अभियान चलाया जिसमें 27 युवकों की हत्या की गयी। एचआरडब्ल्यू ने मारे गए 27 युवकों की पहचान कर ली है। गौरतलब है कि गत दिसंबर में हुए विवादास्पद चुनाव के बाद जनवरी में फेलिक्स शिसेकेदी ने कांगो के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक अपराध विरोधी अभियान के दौरान पुलिस ने कई युवकों को अज्ञात स्थान पर ले जाकर उनकी हत्या कर दी। एचआरडब्ल्यू ने अमेरिका और यूरोपीय संघ से इन हत्याओं में शामिल लोगों पर यात्रा संबंधी प्रतिबंध लगाने के अलावा उनकी संपत्ति को जब्त करने का आग्रह किया है।