राज्य
कांग्रेसी नेता ने की ऐसी हरकत की नंगा कर पीटा, बाइक पर बैठा थाने ले गए
लंबी/मलोट.सत्ता तब्दील होते ही कुछ कांग्रेसी लीडरों और वर्करों ने मनमानी और धक्केशाही करनी शुरू कर दी है। गांव असपालां के एक कांग्रेसी ने गांव रानीवाला, कर्मपट्टी को जाते रजबाहे में गैर कानूनी तौर पर पाइप डालकर पानी चोरी करने का मामला सामने आया है।
गांव रानीवाला के सरपंच मेजर सिंह व नबंरदार जसवीर सिंह ने बताया कि गांव असपालां का एक कांग्रेसी कस्सी में पाइप लगाकर पहले पानी चोरी करता था, जिस कारण उनके गांव के किसानों को कम पानी मिलता था और यह किसान अक्सर पानी की कमी के कारण परेशान थे। मंगलवार रात गांव के कुछ किसानों ने कांग्रेस नेता की चोरी पकड़ ली जब ये बुधवार सुबह करीब 5 बजे अपनी पाइपें उतार रहा था। जिसके बाद उक्त नेता किसानों को पिस्तौल से डराने की कोशिश की। इस बीच गांव रानीवाला के किसानों और कथित व्यक्ति के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरा गुस्साए लोगों ने इस व्यक्ति को नंगा करके पीटा और पुलिस हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को केस दर्ज कर लिया।