अजब-गजबफीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गाँधी ने कहा, ‘बांटने की राजनीति’ कर रही है भाजपा

नई दिल्ली : कांग्रेस महाधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने ज़ोरदार हमला बोला। राहुल ने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में भाजपा बांटने की राजनीति कर रही है, देश में गुस्सा फैलाया जा रहा है। राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है। इससे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि वह अपने भाषण को लम्बा नहीं खींचेंगे। राहुल ने कहा कि जब महाधिवेशन में आए नेताओं की बातें सुन लेंगे उसके बाद विस्तार से अपनी बात रखेंगे।
राहुल गाँधी ने अधिवेशन में कहा कि देश को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही रास्ता दिखा सकती है।कांग्रेस पार्टी प्यार और भाईचारे का प्रयोग करती है, जबकि विपक्ष क्रोध का इस्तेमाल करती है। कांग्रेस पार्टी देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए काम करेगी। कांग्रेस पार्टी की परंपरा हमारे अतीत और विरासत को भूले बिना परिवर्तन को गले लगाने की है। हाथ का प्रतीक कांग्रेस पार्टी का प्रतीक है, यह एक प्रतीक है जो देश को एक साथ रखता है, हमें रास्ता दिखाता है और यही हाथ भारत देश को आगे बढ़ाएगा। देश में विभाजन, घृणा और गुस्सा का प्रसार हो रहा है और हमारा काम है कि हम भारत को एकताबद्ध और एकजुट करें। कांग्रेस पार्टी अपने दिग्गज नेताओं और युवाओं के समर्थन से आगे बढ़ेगी, मेरा काम उन्हें साथ ले चलना है। जब युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ देखते हैं तो वह आगे का रास्ता नहीं देख पाते, कांग्रेस अकेली ऐसी पार्टी है जो देश को आगे ले जा सकती है।

Related Articles

Back to top button