कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सवाल किया: मछली की सुरक्षा तो कर नहीं सकते,भला सीमा की रक्षा क्या करेंगे,पीएम मोदी
कनिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सवाल किया कि जब वह भारतीय जलक्षेत्र में विदेशी मछुआरों से मछलियों की सुरक्षा नहीं कर सकते, तो भला सीमा की हिफाजत कैसे करेंगे।
‘बीजेपी और तृणमूल ने मछुआरों की नौकाओं को बैन कर दिया’
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक चुनावी रैली में सोनिया ने कहा, ‘बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस ने मछुआरों की नौकाओं को प्रतिबंधित कर दिया, लेकिन पड़ोसी देशों के मछुआरे सरेआम भारतीय जलक्षेत्र में मछलियां पकड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पर सुरक्षा का वादा किया था, लेकिन वह आपकी मछली को बचाने में नाकाम रहे हैं। वह सीमा की रक्षा कैसे करेंगे? पठानकोट हमला इसका जीवंत उदाहरण है।’
‘मछुआरों का रोजगार छीन रही है मोदी सरकार’
तटीय इलाकों में रहने वाले गरीब मछुआरों की बात करते हुए सोनिया ने कहा कि मोदी सरकार मछुआरों को रोजगार से उपेक्षित कर रही है। उन्होंने कहा, ‘एक समय था जब हिल्सा (मछली) को यहां से निर्यात किया जाता था, लेकिन अब इसका आयात हो रहा है। हमारी सरकार ने मछुआरों के लिए कई कदम उठाए थे। मोदी सरकार मछुआरों का रोजगार छीनने में दिलचस्पी रखती है।’