राजनीति
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने बनाया 10 सदस्यीय मीडिया रणनीति ग्रुप, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मीडिया में पार्टी की बात दमदार तरीके से पहुंचाने के लिए एक संचार रणनीति समूह का गठन किया है। इस समूह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। यह समूह हर दिन मीडिया में आने वाली खबरों पर आपस में चर्चा कर पार्टी का पक्ष तय करेगा। इस समूह का काम मीडिया विभाग की मदद करना होगा।
इस संचार समूह में राज्यसभा में विपक्ष नेता गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, मणिशंकर अय्यर, जयराम रमेश, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुष्मिता देव आदि शामिल हैं।
मीडिया अनुसंधान विभाग के अध्यक्ष राजीव गौड़ा और रणदीप सिंह सुरजेवाला पूर्व की तरह मीडिया विभाग के प्रभारी रहेंगे। इसके अलावा पीएल पूनिया को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है, जबकि आरपीएन सिंह को झारखंड कांग्रेस का प्रभार सौंपा गया है।