फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

कांग्रेस का संसद भवन परिसर में प्रदर्शन

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों ने बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया और दिल्ली में हिंसा रोकने में असमर्थ रहने के लिए गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस सांसद गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपिता की प्रतिमा के समक्ष एकत्र हुए और हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस सांसद अमित शाह इस्तीफा दो, प्रधानमंत्री जवाब दो, देश को बचाओ, लोकतंत्र बचाओ जैसे नारे लगाते रहे। प्रदर्शन कर रहे सांसदों में श्री गांधी के अलावा, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, पार्टी व्हिप के. सुरेश, शशि थरूर, गौरव गोगोई सहित कई सांसदों ने धरना दिया और प्रदर्शन किया।

कांग्रेस पहले ही श्री शाह के इस्तीफे की कई बार मांग कर चुकी है। इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी और उनसे श्री शाह के इस्तीफा मांगने का आग्रह किया था।

Related Articles

Back to top button