कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए बीजेपी ने CM वीरभद्र सिंह का इस्तीफा मांगा
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) द्वारा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज करने के बाद भाजपा ने रविवार को उनका इस्तीफा मांगा और इस मुद्दे पर कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाया। ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। इसने सितंबर में इस सिलसिले में सीबीआई द्वारा दर्ज एक आपराधिक शिकायत पर संज्ञान लेने के बाद यह कार्रवाई की ।
सिंह को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा ने कहा कि अपने पद पर रहने का वह नैतिक आधार खो बैठे हैं और उन्हें फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए। संसद के पिछले सत्र में भ्रष्टाचार पर कांग्रेस के रूख का जिक्र करते हुए भाजपा ने कहा , ‘इसने कांग्रेस के इस दोहरे मानदंड का भी खुलासा कर दिया क्योंकि इसने राजग नेताओं की कथित संलिप्तता के मुद्दे पर मॉनसून सत्र को बाधित किया।’ कांग्रेस से कार्रवाई करने को कहते हुए भाजपा ने कहा, ‘यदि कांग्रेस के शीर्ष स्तर पर कोई नैतिकता बची है तो उसे अवश्य ही सिंह को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करना चाहिए।’