दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मथुरा: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष कुंवर नरेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर भारत-नेपाल के बीच और बेहतर संबंध बनाने की मांग की है। सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी को लिखे पत्र में नेपाल के लोगों को रसोई गैस तथा पेट्रोलियम उत्पाद की कमी का जिक्र किया है। गैस और बिजली के अभाव में नेपाली परिवारों को परेशानी उठानी पड रही है।नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति भारत से ही होती है। पत्र में कांग्रेस नेता ने लिखा है कि जिस तरह केन्द्र सरकार पाकिस्तान से अच्छे संबंध बनाने का प्रयास कर रही है उसी तरह उसे नेपाल से भी अच्छे संबंध बनाए रखना चाहिए। नेपाल को दुश्मन बनने का अवसर नहीं दिया जाना चाहिए कि भारत की लेटलतीफी से नेपाल खुद को उपेक्षित महसूस करे और उसका लाभ चीन न उठा ले ।