कांग्रेस के नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- गलती हमारी, भाजपा पर न लगाएं आरोप
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफा देने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब पार्टी के एक और नेता ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। इस नेता का नाम रचित सेठ है जो कांग्रेस के मीडिया कॉर्डिनेटर (समन्वयक सचिव) थे। गुरुवार को अपना इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल के पद छोड़ने के बाद उनके पद पर बने रहने का कोई मतलब नहीं है। इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ’45 दिन बीत चुके हैं और मीडिया अटकलों के बावजूद नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर कोई संकेत नहीं मिल रहा है।’
उन्होंने कहा कि कर्नाटक और गोवा के घटनाक्रम से पता चलता है कि अराजकता बढ़ रही है। जहां अवससरवादी और सत्ता के दलाल सफल हो रहे हैं। भाजपा पर आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं है। गलती हमारी है। इसके बाद उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मैं हर राजनीतिक पद से मुक्त हूं। अपने विचार रखने को स्वतंत्र हूं। राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे पार्टी के लिए काम करने का मौका प्रदान किया।’
सेठ ने कहा कि मेरा जीवन और खून हमेशा उदार और प्रगतिशील भारत के काम आएगा। इंदिरा गांधी मेरी प्रेरणा बनी रहेंगी। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव के पद से और मिलिंद देवड़ा ने मुंबई इकाई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं। इस्तीफा देने के बाद सिंधिया ने कहा था कि लोगों के फैसले को स्वीकार करते हुए और जिम्मेदारी लेते हुए मैंने कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दिया है।