कांग्रेस के नेता ने पुत्रमोह मोह में बदला अपना नारा
दिसपुर : भारतीय जनता पार्टी के नेता डा.हिमंत विश्व शर्मा ने असम के राजनीतिक पटल से एआईयूडीएफ प्रमुख मौलाना बदरूद्दीन अजमल को हटा देने की हुंकार भरी है। उन्होंने कहा कि असम में भाजपा-अगप-गणशक्ति इतिहास रचने जा रही हैं। कलियाबर में मित्रदल के अगप उम्मीदवार मणि माधव महंत के समर्थन में आयोजित मित्रदलों के कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता हिमंत विश्व शरमा कहा कि इस क्षेत्र से अगप उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए भाजपा और गणशक्ति के नेता-कार्यकर्ता अधिक उत्साह के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कलियाबर से ही इसकी शुरूआत होगी। कलियाबर लोकसभा क्षेत्र हमारा है। यहां से अगप उम्मीदवार मणि माधव महंत को विजयी बनाकर यह साबित करना होगा कि असमिया समाज एकजुट है। मौजूदा कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की आलोचना करते हुए हिमंत ने कहा कि वे गौरव गोगोई को पहचानते ही नहीं हैं। गौरव गोगोई उन्हें समर्थन करते हैं जो वृहत्तर असमिया समाज के दुश्मन बने हुए हैं। हिमंत ने पूर्व मुख्यमंत्री तथा सांसद गोगोई के पिता तरूण गोगोई की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि तरूण गोगोई कभी हू इज बदरूद्दीन बोलते थे जो अब कहने लगे हैं कि यहा उनकी गलती थी। गोगोई ने पुत्रमोह में अपना सुर बदल लिया है। लेकिन भाजपा कतई यह नहीं कहेगी। हिमंत ने कहा कि मौलाना अजमल की पार्टी में विधायकों की संख्या बढ़े भी तो भाजपा हु इज बदरूद्दीन का नारा बनाए रखेगी।