कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल बोले- मोदी-शाह को मात देना जरूरी
मुंबई: महाराष्ट्र में चल रही सियासी हलचल के बीच कांग्रेस अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के हर संभव प्रयास कर रही है. इसी सिलसिले में मुंबई में मोर्चा संभाल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कांग्रेस विधायकों को समझाते हुए कि कहा यह कांग्रेस के सम्मान की लड़ाई है. हम सबको मिलकर बीजेपी को हराना है.
राज्यसभा सांसद पटेल ने विधायकों से कहा कि हम लोगों मेहनत करके यहां तक आए हैं. 30 तारीख को हमारी विजय जरूर होगी. दरअसल, संभावना जताई जा रही है कि महाराष्ट्र विधानसभा में 30 नवंबर को फ्लोर टेस्ट हो सकता है.
कांग्रेस नेता ने पार्टी के विधायकों से कहा कि कांग्रेस को बीजेपी ने चैलेंज दिया है. हम सबको एकमत रहना है. मनोबल कमजोर नहीं करना है और कहीं पर भी कमजोरी नहीं दिखानी. हम काफी आगे आ गए हैं. न सिर्फ बीजेपी के मुख्यमंत्री बल्कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने हमें चैंलेंज दिया है. इनको पराजित करना बहुत जरूरी है.