कांग्रेस के विकास कार्यों का श्रेय लेना भाजपा का कार्य: दीपेन्द्र
फरीदाबाद: रोहतक से सांसद दीपेन्द्र सिंह हुडडा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी केवल ढोल पीटने का काम करती है इनका काम करने में कोई विश्वास नहीं बल्कि दूसरे के किए गए कामों का श्रेय लेने की कोशिश करना ही इनका काम है। यह बातें रविवार को रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा एनआईटी विधानसभा के सैक्टर-55 स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर, कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ,युवा कांग्रेस के जिला महासचिव सतेन्द्र डागर, सागर डागर ने सांसद दीपेन्द्र सिंह हुडडा का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जिस तरह बराला के बेटे का नाम सामने आने पर पीडि़ता के चरित्र हनन की कोशिश की वह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का चरित्र दिखाता है।
उनके मुताबिक लड़की के बराला पर आरोप लगाए जाने के बाद से उसे बदनाम किए जाने की लगातार कोशिश की गई। आमतौर पर ऐसे मामलों में लड़कियां सामने नहीं आती है पर जो लड़की हिम्मत कर कर सामने आए उसका भी चरित्र गिराने की कोशिश करके भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बता दिया कि आखिर उनकी वास्तव में सोच क्या है। दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर सवाल करते हुए का खड़े करते हुए कहा कि सरकार बताए आखिर किसके दबाव में पुलिस ने बार.बार बयान और धाराएं बदली। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे का नाम सामने आया उसके बाद उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। वही पलवल में आज जुनैद हत्याकांड की तर्ज पर एक युवक की ट्रेन में हुई हत्या के मामले में कहा कि सरकार अपने नागरिकों की रक्षा करने में पूरी तरह फेल है।